view all

बिहार: आश्रय गृह में हुई 2 लड़कियों की मौत, डीएम ने दी सफाई

डीएम कुमार रवि ने कहा कि प्राथमिक जांच में पता लगा है कि लड़कियों को बुखार और डायरिया था

FP Staff

बिहार के आश्रय गृह में हुई 2 लड़कियों की मौत मामले में पटना के डीएम कुमार रवि ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच में पता लगा है कि लड़कियों को बुखार और डायरिया था. बाकी की जानकारी मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही मिल सकेगी. मामले की जांच की जा रही है. हम लड़कियों के मेडिकल इतिहास और पोस्टमार्टम रिपोर्ट को भी देखेंगे.

रवि ने कहा कि हमने एक और पोस्टमॉर्टम के लिए अनुरोध किया है. संगठन में लोगों से पूछताछ की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि आश्रय गृह में रहने वाली दो महिलाओं की पटना के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मरने वालों में एक 40 साल की महिला और एक 18 साल की लड़की थी.


इस घटना में हैरान करने वाली बात यह है कि मामले की सूचना न ही पुलिस को दी गई और न ही समाज कल्याण विभाग को दी गई. हालांकि अब पुलिस की टीम आश्रय गृह के लोगों से पूछताछ कर रही है.