view all

बिहारः घर में घुसने की दी सजा, सरपंच ने चटाया थूक

सरपंच सुरेंद्र यादव का कहना है कि नाई उसके घर में गलत नीयत के साथ घुसा था

FP Staff

बिहार में एक व्यक्ति को सरपंच के घर में बिना पूछे दाखिल होने की सजा के तौर पर थूक चटाया गया, उसे चप्पलों से पीटा गया. घटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा की है.

जिले के नूरसराय प्रखंड के अजयपुर पंचायत में महेश ठाकुर (54 साल) अपने गांव के सरपंच के घर बुधवार की शाम को खैनी (तंबाकू) मांगने गया. गलती बस इतनी कर दी कि उसने दरवाजा नहीं खटखटाया.


बस सरपंच इसी बात से गुस्सा हो गए और उसे थूक चाटने की सजा दे दी. खैनी मांगने वाला व्यक्ति नाई जाति का बताया जा रहा है. वहीं सरपंच यादव जाति का.

सरपंच सुरेंद्र यादव ने पंचायत बुलवाया और नाई को जमीन पर थूक कर उसे चटवाया गया. सजा के तौर पर महिलाओं ने उसे 25 चप्पल मारा भी.

बिहार सरकार के मंत्री नंद किशोर यादव ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. नालंदा के डीएम ने घटना की पुष्टि की है.

वहीं सरपंच सुरेंद्र यादव का कहना है कि नाई उसके घर में गलत नीयत के साथ घुसा था. इसलिए उसको यह सजा दी गई.