view all

बिहार: मुकेश साहनी ने पकड़ा महागठबंधन का हाथ, तेजस्वी ने कहा- हम मजबूत होंगे

तेजस्वी यादव ने कहा 'हम मल्लाह के बेटे मुकेश साहनी जी का हमारे महागठबंधन में स्वागत करते हैं और हमें विश्वास है उनके साथ आने से महागठबंधन मजबूत हुआ है.'

FP Staff

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश साहनी ने महागठबंधन के साथ आने का फैसला कर लिया है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की मौजूदगी में मुकेश साहनी ने महागठबंधन जॉइन किया.

तेजस्वी यादव ने कहा 'हम मल्लाह के बेटे मुकेश साहनी जी का हमारे महागठबंधन में स्वागत करते हैं और हमें विश्वास है उनके साथ आने से महागठबंधन मजबूत हुआ है.'


इससे पहले गुरुवार को RLSP अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन के साथ आने का फैसला किया था. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि एनडीए में मेरा अपमान हो रहा था. नीतीश कुमार ने मुझे नीच कहकर भी अपमानित किया. 2 फरवरी को पटना में हम आंदोलन करेंगे

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि नीतीश कुमार ने हमारी पार्टी को कमजोर करने का काम किया. अब इनके साथ दिल्ली की सत्ता भी मिल गई है. राहुल गांधी ने हमेशा किसानों की बात की है. कांग्रेस ने किसानों का कर्ज माफ कर दिया. कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्यूलर) पहले ही बिहार में UPA का हिस्सा हैं.