view all

बिहार पुलिस ने सुलझाई नैंसी हत्याकांड की गुत्थी

पूछताछ में नैंसी के चाचा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है

FP Staff

बिहार की मधुबनी पुलिस ने बहुचर्चित नैंसी हत्याकांड को सुलझाने का दावा किया है. मासूम नैंसी की हत्या करने के आरोप में उसके दो चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

दरअसल, पुलिस ने पूछताछ के लिए नैंसी के चाचा राघवेंद्र और पंकज को हिरासत में लिया था. जहां पूछताछ में नैंसी के चाचा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.


क्यों हुई नैंसी की हत्या?

मधुबनी से एसपी दीपक वर्णवाल ने कहा कि सख्ती से पूछताछ के बाद नैंसी के दोनों चाचा को हत्या के षडयंत्र में संदिग्ध मानते हुए जेल भेज दिया गया है.और आगे पूरे मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: बिहार में नैंसी हत्याकांड और नीतीश सरकार पर उठते सवाल

हालांकि, सूत्रों के मिली जानकारी के नैंसी की एक रिश्तेदार का किसी के साथ प्रेम संबंध था और इस अवैध प्रेम संबंध की भनक नैंसी को हो गई थी और यही राज नैंसी की हत्या की वजह बनी.

इससे पहले नैंसी हत्याकांड मामले में 5 जून को उसके चाचा राघवेंद्र समेत छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था. हालांकि, पूछताछ के बाद चार लोगों को छोड़ दिया गया.

साभार: न्यूज़18 हिंदी