view all

बिहार : सहरसा में गुंडों ने स्कूल संचालिका को बेरहमी से पीटा, फायरिंग की और फरार हो गए

बेखौफ अपराधियों की यह पूरी करतूत स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, पुलिस ने घायल महिला का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है

FP Staff

बिहार के सहरसा में रंगदारी नहीं मिलने पर गुंडों द्वारा एक निजी स्कूल चलाने वाली महिला की पिटाई करने एवं स्कूल में घुस कर फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है. दरअसल बेखौफ अपराधियों की यह पूरी करतूत स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने घायल महिला का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रंगदारी नहीं देने पर बेखौफ अपराधियों ने सरेआम एक निजी स्कूल की संचालिका के साथ न केवल मारपीट की बल्कि दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग भी की. आनन-फानन में परिजनों ने घायल स्कूल संचालिका को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पूरी वारदात स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फुटेज की मदद लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पीड़िता के मुताबिक करीब 8 अज्ञात लोग स्कूल पहुंचे थे. बदमाशों ने रंगदारी के तौर पर डेढ़ लाख रुपए की मांग की थी. साथ ही रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए कहा था कि तुम्हारे स्कूल को बर्बाद कर देंगे.