view all

बिहार: नालंदा बस हादसे में 4 की मौत, नीतीश ने किया 4 लाख मुआवजे का ऐलान

बिहार के नालंदा में सोमवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई

FP Staff

बिहार के नालंदा में सोमवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. न्यूज18 के मुताबिक, हादसा हिलसा इलाके में हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, यहां हिलसा से चिकसौरा जा रही एक बस गड्ढे में पलट गई. जिस कारण चार लोगों की मौत हो गई, जब कि करीब 25 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर ने संतुलन खो दिया था, जिस कारण गाड़ी गड्ढे में पलट गई. दुर्घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बस में जमकर तोड़फोड़ की और बस को आग के हवाले कर दिया. साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी पर भी लोगों ने हमला किया. गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन किया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजा.


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए चार लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है, साथ ही घायलों का इलाज मुफ्त किए जाने के निर्देश दिए है.