view all

शेल्टर होम यौन शोषण मामले में CBI जांच की जरूरत नहीं: बिहार के DGP

डीजीपी ने कहा कि मुजफ्फरपुर मामले में 31 मई को केस दर्ज किया गया था और 2 जून को आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

FP Staff

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में बिहार के डीजीपी एस के द्विवेदी ने सीबीआई जांच से इनकार कर दिया है. डीजीपी का कहना है कि इस मामले में बिहार पुलिस को सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है.

इसी के साथ उन्होंने कहा कि 44 लड़कियों में से 42 का मेडिकल टेस्ट कराया गया है, जिनमें 29 लड़कियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. उन्होंने कहा कि शेल्टर होम में यौन शोषण मामले में 11 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है और अब तक 10 लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं. अभियुक्त दिलीप वर्मा अभी भी फरार है.


डीजीपी ने कहा कि मुजफ्फरपुर मामले में 31 मई को केस दर्ज किया गया था और 2 जून को आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पीड़ित लड़कियों को फिलहाल पटना और मोकामा में रखा गया है. उन्होंने कहा कि बाकी अन्य जगहों के मामलों में पुलिस मुख्यालय की पहल पर सीआईडी जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि छपरा से भी यौन शोषण के मामले में तीन में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

क्या था मामला

एक जून को समाज कल्याण विभाग के आदेश पर शेल्टर होम चलाने वाले एनजीओ सेवा संकल्प और विकास समिति के संचालकों पर पॉक्सो और यौन उत्पीड़न की धाराओं में केस दर्ज कराया गया था.

इससे पहले मुंबई की संस्था टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइसेंस की टीम ने बालिका गृह के सोशल ऑडिट रिपोर्ट में यौन शोषण का खुलासा किया था. इस मामले में सेवा संकल्प और विकास समिति के संचालक ब्रजेश ठाकुर समेत 10 आरोपी जेल में हैं जबकि एक फरार है. इनमें आठ महिलाएं भी है.

( इनपुट- संजय कुमार)