view all

लड़की के यौन उत्पीड़न मामले में बिहार कांग्रेस उपाध्यक्ष का इस्तीफा

ब्रजेश पांडे के खिलाफ एक नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज है

Bhasha

बिहार कांग्रेस उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार उर्फ ब्रजेश पांडे के खिलाफ एक नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया, जिसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

पुलिस महानिरीक्षक अनिल किशोर यादव ने पीटीआई-भाषा से मंगलवार को कहा कि, सीआई महिला सेल की पुलिस उपाधीक्षक ममता कल्याणी द्वारा सौंपे गए निरीक्षण नोट के आधार पर पांडे के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण, पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.


यादव ने और जानकारी देने से मना करते हुए कहा कि इस मामले में जांच चल रही है.

कांग्रेस नेता का नाम इस मामले के मुख्य आरोपी निखिल प्रियदर्शी के साथ शामिल किया गया है. लड़की ने आरोप लगाया है कि प्रियदर्शी ने शादी के नाम पर उसे धोखा दिया और अपने भाई, दूसरे सह आरोपी एवं कांग्रेस नेता के साथ मिलकर उसे ब्लैकमेल किया. पीड़िता राज्य के एक पूर्व कांग्रेस मंत्री की बेटी है.

इस मामले में पटना के अनुसूचित जाति और जनजाति पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है.