view all

Bihar board result 2017 : 68% छात्र फेल, जानिए साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स के टॉपर्स के नाम

BSEB ने 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं, इस बार का रिजल्ट बेहद खराब रहा है

FP Staff

बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस बार का रिजल्ट बेहद खराब रहा है. जहां साइंस का रिजल्ट 30.76, तो वहीं आर्ट्स में महज 37.13 फीसदी छात्रों को सफलता मिली. हालांकि कॉमर्स का रिजल्ट आर्ट्स और साइंस के मुकाबले काफी बेहतर रहा और 73.76 फीसदी छात्र पास हुए हैं.

ये हैं टॉपर्स


- साइंस में जमुई सिमुलतला की खुशबू कुमारी (86.2%) ने टॉप किया.

- आर्ट्स में समस्तीपुर के गणेश कुमार (82.6%) ने टॉप किया.

- कॉमर्स में प्रियांशु जायसवाल (81.86%) ने टॉप किया.

इससे पहले बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया था कि 12वीं की तीनों स्ट्रीम्स साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के रिजल्ट 30 मई को सुबह करीब 11 बजे घोषित किए जाएंगे. छात्र ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर रिजल्ट देख सकते हैं.

पहले से माना जा रहा था खराब आएगा रिजल्ट

माना जा रहा था कि इस बार बिहार बोर्ड रिजल्ट अच्छा नहीं आएगा, क्योंकि एग्जाम सेंटर्स पर नकल रोकने के लिए काफी सख्ती बरती गई थी. कॉपियों की बार कोडिंग की वजह से पैरवीकारों की पैरवी पहले की तरह नहीं हो सकी. आपको बता दें कि इस साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा में जहां करीब 16 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. वहीं करीब 13 लाख छात्रों ने 12वीं की परीक्षा में भाग लिया था.

मिलेगा पुरस्कार

- 12वीं और 10वीं के टॉपरों में पहला स्थान पाने वाले को एक-एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा.

- दोनों परीक्षाओं में दूसरे स्थान पाने वाले को 75 हजार और तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्रों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे.

- लैपटॉप और ई बुक रीडर भी दिए जाएंगे.

- 12वीं में चौथा और पांचवां स्थान हासिल करने वाले छात्रों को 15 हजार रुपए और लैपटॉप दिए जाएंगे. जबकि 10वीं में चौथे से 10वें स्थान तक के छात्रों को 10 हजार रुपए और लैपटॉप दिए जाएंगे.