view all

BSEB Class 12th Result 2018: इंटर के नतीजे आए, biharboard.ac.in पर देख सकेंगे रिजल्ट

Bihar Board Class 12th Results 2018 इस बार Bihar Class 12 Intermediate Arts Results 2018, Bihar Class 12 Intermediate Commerce Results 2018 और Bihar Class 12 Intermediate Science Results 2018 एक साथ जारी करेगा

FP Staff

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के इंटर के नतीजों का ऐलान हो चुका है. Bihar Board Class 12th Results 2018 के नतीजों के जारी होने के साथ ही परीक्षा में बैठने वाले लाखों छात्रों के भविष्य का फैसला भी हो चुका है. Bihar Class 12 Intermediate Arts Results 2018, Bihar Class 12 Intermediate Commerce Results 2018 और Bihar Class 12 Intermediate Science Results 2018 एक साथ जारी किए जाएंगे.

पहले कहा जा रहा था कि बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजों 7 जून को जारी करेगा. लेकिन दिल्ली यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन कोर्सेस में अप्लाई करने की आखिरी तारीख 7 जून है. इसलिए नतीजों की घोषणा 6 जून को करने का फैसला किया गया है.


इस बार 17 लाख से ज्यादा छात्रों ने 10वीं का एग्जाम दिया है, तो वहीं 12 लाख से ज्यादा छात्र 12वीं के एग्जाम में बैठे थे. बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा छात्र biharboard.ac.in और examresults.net पर लॉगइन कर के भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बिहार बोर्ड एग्जाम 6 फरवरी से 16 फरवरी 2018 तक चले थे. जबकि प्रैक्टिकल एग्जाम 11 जनवरी 2018 से 25 जनवरी 2018 के बीच आयोजित कराए गए थे.

ऐसे देखें रिजल्ट

- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं- biharboard.ac.in

- 'Bihar board results 2018' पर क्लिक करें.

- BSEB Class 12th Results 2018 पर क्लिक करें.

- रोल नंबर व अन्य जरूरी जानकारियां एंटर करें.

- सब्मिट पर क्लिक करें, आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.