view all

बिहारः अररिया में भारत विरोधी नारे लगाने के आरोप में दो गिरफ्तार

अररिया लोकसभा उपचुनाव में आरजेडी प्रत्याशी सरफराज आलम के जीतने के बाद उनके समर्थकों ने भारत विरोधी नारे लगाए थे जिसका वीडियो वायरल हो गया था

FP Staff

बिहार के अररिया लोकसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी सरफराज आलम की जीत के बाद लगे देश विरोधी नारों के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने दो आरोपियों सुल्तान आजमी और शेहजाद को गिरफ्तार किया है. दोनों अररिया के ही रहने वाले हैं.

उपचुनाव में मिली जीत के बाद सरफराज आलम के समर्थक कथित तौर पर देश विरोधी नारे लगाते हुए एक वीडियो में नजर आ रहे थे. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार को एफआईआर दर्ज की गई थी.

वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपियों के खिलाड़ कार्रवाई करने और गिरफ्तारी की मांग की थी.

इससे पहले बुधवार को उपुचनाव में आरजेडी की जीत के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि अब अररिया आंतकियों का गढ़ बन जाएगा. चुनाव प्रचार के दौरान बिहार बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय ने भी ऐसा ही बयान देते हुए कहा था कि अगर यहा से आरजेडी जीतती है तो यह आईएसआईएस के लिए एक सुरक्षित जगह बन जाएगा.