view all

बाबा रामदेव को बड़ा झटका, पतंजलि आयुर्वेद के 32 सैम्पल जांच में फेल

पतंजलि के दो दर्जन से अधिक आयुर्वेद आइटम के सैम्पल जांच में फेल हो गए हैं

FP Staff

योग गुरु बाबा रामदेव की आयुर्वेद कंपनी पतंजलि के दो दर्जन से अधिक आयुर्वेद आइटम के सैम्पल जांच में फेल हो गए हैं. जांच में आइटम की गुणवत्ता काफी खराब पाई गई है. एक आरटीआई से इसका खुलासा हुआ है.

हरिद्वार आयुर्वेद यूनानी ऑफिस में ये जांच हुई थी. आरटीआई के अनुसार वर्ष 2013 और 2016 के बीच पतंजलि के 82 सैम्पल इकट्टा किए गए थे. जिसमें से 32 सैम्पल जांच में फेल पाए गए हैं.


जो सैम्पल फेल हुए हैं उसमे पतंजलि का दिव्य आंवला जूस और शिवलिगी के बीज भी शामिल हैं. आरटीआई के अनुसार शिवलिंगी बीज में 31.68 प्रतिशत विदेशी पदार्थ पाए गए हैं.

वहीं पतंजलि के अधिकारी इस रिपोर्ट को खारिज कर रहे हैं. उनका कहना है कि ये पतंजलि को बदनाम करने की साजिश है. गौरतलब रहे कि कुछ समय पहले ही सेना की सीएसडी कैंटीन ने पतंजिल का दिव्य आंवला जूस बेचने से इंकार कर दिया था.

(सभारः न्यूज 18)