view all

बीएचयू में विदेशी छात्र से रैगिंग, शिकायत करने पर पीटा

कुछ हफ्तों पहले हुए विवाद के बाद ये घटना फिर से बीएचयू की व्यवस्था पर सवाल उठाती है

FP Staff

बीएचयू में छेड़खानी को लेकर हुये छात्राओं के प्रदर्शन को अभी कुछ ही हफ्ते हुए हैं कि विदेशी छात्र के साथ रैगिंग के मामला सामने आया है. बीएचयू में बीए प्रथम वर्ष के विदेशी छात्र के साथ रैगिंग की कोशिश की गई. पीड़ित छात्र ने जब इसकी शिकायत की तो, दो दिन बाद उसको पीटा गया कर दी गई.

फिजी से बीएचयू पढ़ने आए मुनीस क्रीसल बीए फर्स्ट ईयर के छात्र हैं. 12 अक्टूबर की शाम कुछ छात्र उसकी रैगिंग करने लगे. क्रीसल ने उनका विरोध किया और वहां से भाग निकले. क्रीसल ने इसकी शिकायत प्रॉक्टर आफिस में की. बाद में इसकी जानकारी एंटी-रैगिंग स्क्वायड टीम को भी दी गयी.


बताया जा रहा है कि रैगिंग करने वाले छात्रों को जब ये पता चला की क्रीसल ने इसकी शिकायत की है, तो 14 अक्टूबर को बीएचयू के ‘मैत्री जलपान’ के पास घेर कर उसे पीटा गया. रैगिंग करने छात्र लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के बताए जा रहे हैं.

बीएचयू चीफ प्रॉक्टर रोयना सिंह ने कहा है कि जैसे ही हमें घटना की जानकारी हुई. हम लोगों ने तुरंत टीम गठित कर इसकी छानबीन शुरू कर दी. दोषी छात्रों की पहचान की जा रही है. फिलहाल इस मामले अज्ञात लोगों के खिलाफ में वाराणसी के लंका थाना में FIR दर्ज कराई गई है. बीएचयू में विवाद के बाद से कैंपस में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे थे. अब पुलिस मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी.