view all

भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में ब्लास्ट, कई लोग घायल

ब्लास्ट की वजह का खुलासा नहीं हो सका है.

FP Staff

मध्य प्रदेश के शुजालपुर में चलती ट्रेन में धमाका होने से सनसनी मच गई. इस हादसे में आठ यात्री घायल हो गए. धमाके के बाद ट्रेन की छत उड़ गई.

ब्लास्ट की वजह का खुलासा नहीं हो सका है. हालांकि, रेलवे के सूत्रों ने इस हमले में आतंकवादियों के हाथ होने से इनकार नहीं किया है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.


न्यूज 18 इंडिया को मिली जानकारी के अनुसार, भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन ( ट्रेन नंबर 59320) उज्जैन की तरफ जा रही थी. कालापीपल में जबड़ी स्टेशन के पास मंगलवार सुबह करीब 10 बजे ट्रेन में जोर का धमाका हुआ.

इस धमाके में बोगी में बैठे कई लोग घायल हो गए. घायलों को कालापीपल के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

रेलवे एसपी कृष्णा वेणी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में शॉर्ट सर्किट की वजह से धमाका होने की बात कही जा रही थी. हालांकि, उन्होंने सूटकेस में विस्फोटक होने के संकेत भी दिए है. स्थानीय पुलिस के साथ जीआरपी और आरपीएफ की टीमें जांच में जुट गई हैं.