view all

भोपाल: 12 अक्टूबर से शुरू होगी RSS की तीन दिवसीय बैठक

RSS प्रचार प्रमुख ने बताया कि 12 अक्टूबर को शुरू होने वाली इस तीन दिवसीय बैठक में शामिल होने के लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शनिवार को यहां पहुंच गए हैं

Bhasha

आरएसएस के सरसंघ चालक मोहन भागवत की अध्यक्षता में अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की तीन दिवसीय बैठक 12 अक्टूबर से शुरू हो रही है. इस बैठक में रोहिंग्या मुस्लिम शरणार्थी और कश्मीर सहित देश के अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा.

आरएसएस के मध्य भारत प्रांत प्रचार प्रमुख दीपक शर्मा ने बताया कि 12 अक्टूबर को शुरू होने वाली इस तीन दिवसीय बैठक में शामिल होने के लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शनिवार को यहां पहुंच गये हैं. उन्होंने बताया कि संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी मंडल की बैठक को सालाना ‘दिपावली बैठक’ के तौर पर भी जाना जाता है.


उन्होंने कहा कि इस बैठक में देश भर से संघ के लगभग 300 प्रतिनिधि शामिल होने की आशा है. आरएसएस के कार्यकारिणी मंडल को संघ परिवार का नीति नियंता माना जाता है.

शर्मा ने बताया कि संघ के कार्यकारिणी मंडल की बैठक प्रतिवर्ष दो दफा मार्च और अक्टूबर महीने में होती है. उन्होंने बताया कि लगभग एक दशक बाद संघ की यह बैठक भोपाल में हो रही है. बैठक में संघ द्वारा पिछले छह माह के कार्यो का लेखाजोखा तथा देश की ताजा मुख्य समस्याओं पर विचार विमर्श किया जाएगा.

आरएसएस के सूत्रों के मुताबिक बैठक में रोहिंग्या मुस्लिम शरणार्थी, कश्मीर में पर्यटन गतिविधियां, गौरक्षों द्वारा कथित हिंसा, देश की आर्थिक स्थिति सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा.