view all

मध्यप्रदेश में दलित किसान को दबंगों ने जिंदा जलाया, मौत

किसान का कसूर इतना था कि उन्होंने अपनी जमीन जबरन जोत रहे दबंगों का विरोध किया था

FP Staff

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे बैरसिया में एक दलित किसान को जिंदा जलाने की खबर है. बताया जा रहा है कि दबंगों ने किसान को उसकी पत्नी के सामने जिंदा जला दिया. घटना बाद झुलसे किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

घटना बैरसिया तहसील के परसोरिया घाटखेड़ी गांव की है. यहां चार दबंगों ने गुरुवार को 70 साल के दलित किसान किशोरीलाल जाटव को उनकी पत्नी के सामने ही पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. किसान का कसूर इतना था कि उन्होंने अपनी जमीन को जबरन जोत रहे दबंगों का विरोध किया था.


हत्या की इस सनसनीखेज घटना के बाद चार लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

मृतक किसान किशोरी लाल के बेटे ने बताया कि 2002 में सरकार ने 3.5 एकड़ जमीन उन्हें पट्टे पर दी थी. तभी से वे इसपर खेती कर रहे थे. इस साल गांव के दबंग तीरन सिंह यादव ने पट्टे पर कब्जा कर लिया. गुरुवार को चार लोग खेत को जबरन जोतने लगे. इसके बाद किसान ने विरोध किया तो चारों धमकाने लगे. मामला बढ़ने के बाद प्रकाश, संजू, बलबीर ने किशोरीलाल के हाथ-पैर पकड़े और तीरन ने पेट्रोल उड़ेलकर जिंदा जला दिया.