view all

भीमा कोरेगांव हिंसा: 26 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजे गए वरवर राव

शनिवार को वरवरा राव की नजरबंदी खत्म होने के बाद पुणे पुलिस ने उन्हें उनके घर से गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद उन्हें रविवार को पुणे कोर्ट में पेश किया गया

FP Staff

भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में सामाजिक कार्यकर्ता वरवर राव को 26 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. शनिवार को वरवर राव की नजरबंदी खत्म होने के बाद पुणे पुलिस ने उन्हें उनके घर से गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद उन्हें रविवार को पुणे कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें 26 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.

दरअसल इस मामले में 25 अक्टूबर को वरावर राव को नदजरंबद करने का आदेश हैदाराबाद हाईकोर्ट ने दिया था. 17 नवंबर को नजरबंद रखने का समय खत्म होने के बाद  पुणे पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.

इस साल जनवरी में हुई भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में पुणे पुलिस ने बीते 28 अगस्त को देशभर के कई शहरों में एक साथ छापेमारी कर सामाजिक कार्यकर्ता वरवर राव को हैदराबाद से, फरीदाबाद से सुधा भारद्वाज और दिल्ली से गौतम नवलखा को गिरफ्तार किया था. वहीं ठाणे से अरुण फरेरा और गोवा से वर्नान गोनसालविस को गिरफ्तार किया गया.इस दौरान उनके घर से लैपटॉप, पेन ड्राइव और कई कागजात भी जब्त किए गए.