view all

एसबीआई में भारतीय महिला बैंक का होगा विलय

एसबीआई की नेटवर्किंग का फायदा उठाने के लिए हो रहा है विलय

IANS

सरकार ने सोमवार को कहा कि भारतीय महिला बैंक का एसबीआई में विलय किया जाएगा. इस विलय का मकसद महिलाओं को बेहतर बैंकिंग सुविधाएं देना है.

फाइनेंस मिनिस्ट्री ने कहा, 'एसबीआई के बड़े नेटवर्क का फायदा उठाने के लिए यह फैसला किया गया है.'


एसबीआई की पहले से 126 एक्सक्लूसिव महिला शाखाएं हैं. जबकि भारतीय महिला बैंक की केवल सात शाखाएं हैं.'

भारतीय महिला बैंक का इतिहास

भारतीय महिला बैंक का गठन 2013 में किया गया था. पिछले तीन सालों में इस बैंक ने महिलाओं को कुल 192 करोड़ रुपए का कर्ज बांटा. जबकि एसबीआई समूह ने इसी अवधि में कुल 46,000 करोड़ रुपये का ऋण महिलाओं को दिया.

एसबीआई की 20,000 से अधिक शाखाएं हैं. इसमें करीब 2 लाख कर्मचारी काम करते हैं जिसमें 22 फीसदी महिलाएं हैं.