view all

एयरटेल के नए ऑफर में मिलेगा 1000 जीबी डाटा फ्री

जर्स अपने प्लान के हिसाब से एक साल तक की वैलिडिटी के साथ 750 जीबी या 1000 जीबी डाटा मुफ्त पाएंगे

FP Staff

एयरटेल दिल्ली एनसीआर के घरेलू ब्रॉडबैंड यूजर्स को अपने 'एक्सक्लूसिव वेब ऑफर' में 1000 जीबी तक फ्री डाटा दे रहा है. यूजर्स अपने प्लान के हिसाब से एक साल तक की वैलिडिटी के साथ 750 जीबी या 1000 जीबी डाटा मुफ्त पाएंगे. बता दें कि ये ऑफर उनके लिए है, जो ऑनलाइन ब्रॉडबैंड प्लान लेते हैं.

कंज्यूमर्स इसमें से पांच सबसे अच्छे ब्रॉडबैंड प्लान सेलेक्ट कर सकते हैं, जो 899 रुपए से शुरू होती है. सभी प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स की सुविधा है. इसके बेस प्लान 60 जीबी डाटा 16 एमबी प्रति सेकंड स्पीड के साथ है. बोनस डाटा 750 जीबी है.


एयरटेल ने 100 प्रतिशत ज्यादा डाटा देने का एलान किया था

सभी दूसरे प्लान्स यूजर्स को 1000 जीबी बोनस डाटा उपलब्ध करा रहा है. अगला प्लान 1,099 रुपए का है, जो 40 एमबी प्रति सेकंड के साथ 90 जीबी डाटा दे रहा है. एयरटेल के 1,499 और 1,799 रुपए के प्लान्स में 100 एमबी प्रति सेकंड की स्पीड के साथ 160 जीबी और 220 जीबी डाटा उपलब्ध है.

एयरटेल के कंज्यूमर्स अब अपने चुने हुए प्लान के अलावे हर महीने 65जीबी/100जीबी इंटरनेट डेटा पाएंगे. ध्यान रहे की बोनस डेटा अगले महीने तक नहीं जाएगा, चाहे वह यूज किया गया हो या नहीं.

एयरटेल ने हाल ही में अपने 'वी-फाइबर' घरेलू ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए बिना किसी एडीशनल चार्ज के 100% ज्यादा डाटा देने का एलान किया था.

(साभार: न्यूज़18)