view all

जियो का असर: एयरटेल का नेट प्रॉफिट 72 प्रतिशत फीसदी गिरा

कंपनी के नेट प्रॉफिट में इस गिरावट की अहम वजह रिलायंस जियो के मार्केट में आने के बाद प्राइस वॉर है

Bhasha

टेलीकॉम मार्केट में जियो की एंट्री के बाद भारती एयरटेल को जबरदस्त झटका लगा है. मार्च 2017 में खत्म चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 72 फीसदी लुढ़ककर 373.4 करोड़ रुपए रह गया.

कंपनी के नेट प्रॉफिट में इस गिरावट की अहम वजह रिलायंस जियो के मार्केट में आने के बाद प्राइस वॉर है. पिछले साल की इसी तिमाही में एयरटेल का नेट प्रॉफिट 1,319 करोड़ रुपए था.


कंपनी के मुताबिक, इस तिमाही में एयरटेल की कुल आमदनी 12 फीसदी घटकरर 21,934.6 करोड़ रुपए पर आ गई. पिछले साल की इसी तिमाही में यह 24,959.6 करोड़ रुपए थी.

कंपनी के नतीजे बाजार बंद होने के बाद आए हैं. भारती एयरटेल के सीएमडी गोपाल विट्टल ने कहा है, ‘एक नई कंपनी के बाजार बिगाड़ने वाले रेट लाने से बिजनेस ग्रोथ में कमी आई है.'

समूचे फाइनेंशियल ईयर में 2016-17 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 37.5

फीसदी घटकर 3,799.7 करोड़ रुपए रहा.