view all

‘भारत के वीर’ फंड में लोगों ने किया 26 करोड़ रुपए दान

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अप्रैल में ‘भारत के वीर’ कोष की शुरुआत की थी

Bhasha

केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक फंड में लोगों ने करीब 26 करोड़ रुपए का योगदान किया है. इस फंड से आतंकियों से लड़ते हुए शहीद होने वाले अर्धसैनिक बलों के परिवार वालों की मदद की जाती है.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अप्रैल में ‘भारत के वीर’ कोष की शुरुआत की थी. लोगों ने इस कोष में 25,82,18,888 रुपए का योगदान किया है.


गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि आम लोग ‘भारत के वीर’ ऐप या वेबसाइट पर जाकर ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले जवानों के परिवारों के लिए योगदान कर सकते हैं.

वेबसाइट पर किए जाने वाला योगदान सीधे शहीद सैनिक के परिवार के बैंक खाते में चला जाता है.