view all

Live भारत बंद: सरकार की दलील, पेट्रोल-डीजल के दाम कम करना उसके हाथ में नहीं

बंद सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा. इस राष्ट्रव्यापी बंद के चलते कुछ राज्यों ने स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है

FP Staff
17:12 (IST)

मध्य प्रदेश के आईजी मकरंद देउस्कर ने कहा है कि भारत बंद राज्य में शांतिपूर्ण रहा. करीब 110-115 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उज्जैन, कटनी और जबलपुर में कुछ घटनाएं हुई हैं, जिसके मामले दर्ज हुए हैं.

17:08 (IST)

अशोक गहलोत ने कहा है कि कांग्रेस के भारत बंद में लोगों ने स्वेच्छा से हिस्सा लिया. अब कम से कम सरकार को पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटानी चाहिए. अब भी अगर वो कीमतें नहीं घटाते हैं तो समझ लेना चाहिए कि देश का लोकतंत्र खतरे में है.

17:07 (IST)

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा है कि कांग्रेस का भारत बंद सफल रहा है. उन्होंने कहा कि वैसे तो कांग्रेस भारत बंद जैसे आयोजनों में विश्वास नहीं करती है लेकिन मोदी सरकार ने ऐसी स्थितियां पैदा कर दी हैं कि ऐसा करना जरूरी हो गया था.

15:21 (IST)

राजस्थान सरकार के एक मंत्री ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों पर अजीबोगरीब बयान दिया है. मंत्री राजकुमार ने कहा है कि अगर क्रूड ऑयल की कीमतें बढ़ रही हैं तो जनता पेट्रोल-डीजल की खपत कम क्यों नहीं कर देती.

15:18 (IST)

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों पर पीएम मोदी पर तंज कसा है.

13:00 (IST)

भारत बंद के दौरान बच्ची की हुई मौत पर जहानाबाद के एसडीओ पारितोष कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि बच्ची की मौत जाम में एंबुलेंस फंसने की वजह से नहीं हुई है. बल्कि उसके परिजन उसे देर से अस्पताल लेकर जा रहे थे 

12:56 (IST)

12:48 (IST)

रविशंकर प्रसाद ने सवाल पूछा कि भारत बंद की वजह से जहानाबाद में मासूम बच्ची की मौत के लिए कौन जिम्मेदार है?

12:47 (IST)

रविशंकर प्रसाद ने बिहार के जहानाबाद में बंद समर्थकों द्वारा एंबुलेंस रोके जाने की वजह से 2 साल की एक बच्ची की हुई मौत के लिए कांग्रेस और राहुल गांधी को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है

12:46 (IST)

देश की आम जनता भारत बंद के साथ नहीं है. पेट्रोल-डीजल की कीमतें निर्धारित करना सरकार के हाथ में नहीं है: रविशंकर प्रसाद

12:45 (IST)

कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों के बुलाए भारत बंद पर मोदी सरकार ने पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद इस मुद्दे पर इस वक्त एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं

12:36 (IST)

बिहार के जहानाबाद में बंद के कारण एंबुलेंस में दो साल की एक बच्ची फंस गई. इस वजह से बच्ची की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई. आज बुलाए गए भारत बंद के दौरान समर्थकों ने सड़क अवरुद्ध कर दिया था जिससे एंबुलेंस जाम में फंस गई. बच्ची के परिजनों का कहना है कि अगर उन्हें तुरंत वहां से जाने दिया जाता, तो उनकी बच्ची की जान बचाई जा सकती थी

11:55 (IST)

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने विपक्षी पार्टियों के भारत बंद को बेअसर करार दिया है. उन्होंने कहा, भारत आज बंद नहीं है बल्कि वो आगे बढ़ता जा रहा है और विकास कर रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्षी महागठबंधन का यह बुलबुला जल्दी ही फूट जाएगा

11:52 (IST)

कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों के आज बुलाए भारत बंद पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कटाक्ष किया है. योगी ने कहा, विपक्ष के पास कोई मुद्दा और नीति नहीं है इसलिए वो भारत बंद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भगवान विपक्ष को सदबुद्धि दे

11:47 (IST)

रामलीला मैदान के मंच से राहुल गांधी ने कहा कि आज पूरा विपक्ष यहां एक साथ बैठा है. हम सब (विपक्षी पार्टियां) मिलकर एक साथ, बीजेपी को हटाने का काम करेंगे

11:41 (IST)

देश जिन समस्याओं पर उनसे सुनना चाहता है प्रधानमंत्री मोदी उस पर चुप रहते हैं. हर साल 2 करोड़ रोजगार का उनका वादा कहां गया. हिंदुस्तान के चोरों का काला धन सफेद हो गया. हम सब मिलकर बीजेपी को हराएंगे: राहुल गांधी

11:34 (IST)

भ्रष्टाचार, महंगाई, महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध के खिलाफ प्रधानमंत्री खामोश रहते हैं, वो इस पर कुछ नहीं बोलते हैं: राहुल गांधी

11:33 (IST)

2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेद्र मोदी ने बड़े-बड़े वादे किए थे. अपना किया एक भी वादा पूरा नहीं कर सके हैं मोदी जी: राहुल गांधी

11:32 (IST)

दिल्ली में रामलीला मैदान के मंच से इस वक्त कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम और महंगाई पर बोल रहे हैं

11:30 (IST)

बता दें कि तेल की कीमतों में लगतार उछाल का दौर जारी है. पिछले 15 दिन से पेट्रोल और डीजल के दाम हर दिन बढ़ रहे हैं. सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 23 पैसे बढ़कर 80.73 रुपए प्रति लीटर हो गया. जबकि डीजल के दामों में 22 पैसे का इजाफा हुआ है और अब यह 72.83 रुपए प्रति लीटर हो गई है. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत बढ़कर 88.12 रुपए हो गई है, वहीं डीजल 77.32 रुपए की दर से बेचा जा रहा है. कांग्रेस और 20 अन्य विपक्षी पार्टियों ने इसी मुद्दे पर आज एक दिन का भारत बंद बुलाया है

11:27 (IST)

बिहार में भारत बंद के प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी पुलिस की जीप पर चढ़ गए. भीड़ के हिंसक विरोध-प्रदर्शन के दौरान वहां मौजूद पुलिस असहाय खड़ी देखती रही 

11:20 (IST)

11:17 (IST)

10:58 (IST)

मोदी सरकार ने कई ऐसे काम किए हैं जो देशहित में नहीं हैं. इस सरकार को हटाने का समय जल्दी ही आएगा: मनमोहन सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री 

10:42 (IST)

मोदी सरकार ने कई ऐसे काम किए हैं जो देशहित में नहीं हैं. इस सरकार को हटाने का समय जल्दी ही आएगा: मनमोहन सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री 

10:37 (IST)

बिहार में इस भारत बंद का सबसे व्यापक असर देखा जा रहा है. राज्य के कई हिस्सों में हिंसक विरोध-प्रदर्शन की खबर है. राजधानी पटना में सांसद पप्पू यादव की जनअधिकार पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बंद के दौरान कई गाड़ियों में तोड़-फोड़ की है

10:36 (IST)

मध्य प्रदेश में भी भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है. इंदौर में बंद के दौरान स्कूल-कॉलेज, बाजार, व्यापारिक प्रतिष्ठानों के अलावा पेट्रोल पंप भी आज बंद हैं. इसके अलावा शहर के कई चौक-चौराहों पर काली पट्टी और काले कपड़े पहनकर कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हैं. उज्जैन में चिमनगंज मंडी के सामने पेट्रोल पंप पर कांग्रेस कार्यकर्तओं ने तोड़फोड़ की है. हालत को काबू में करने के लिए वहां पहुंची पुलिस के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की झड़प हुई है, इसमें एक कार्यकर्ता के घायल होने की खबर है

10:28 (IST)

पुलिस ने मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम को हिरासत में ले लिया है. संजय निरुपम भारत बंद के दौरान अंधेरी स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर उतरकर ट्रेनों की आवाजाही रोक रहे थे

10:27 (IST)

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के खिलाफ मुंबई में कांग्रेस, एनसीपी और एमएनएस के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं

10:22 (IST)

ईस्ट कोस्ट रेलवे जोन ने भारत बंद के मद्देनजर 12 ट्रेनों को आज के लिए रद्द कर दिया है. जिन रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है उनमें भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर-विशाखापटनम इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल हैं

तेल की बढ़ती कीमतों और रुपए में जारी गिरावट ने कांग्रेस को मोदी सरकार पर हमला करने का सुनहरा मौका दे दिया है. इन दोनों मुद्दों को भुनाने के मकसद से कांग्रेस ने सोमवार यानि 10 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया है. इस बंद में वाम दलों सहित 21 दलों के समर्थन का दावा कांग्रेस कर रही है. बंद का असर आम जन-जीवन पर पड़ सकता है.

बंद सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा. इस राष्ट्रव्यापी बंद के चलते कुछ राज्यों ने स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है.


कांग्रेस द्वारा बंद के इस आह्वान पर कई विपक्षी पार्टियों ने अपना समर्थन दिया है. समर्थन करने वाले दलों में तमिलनाडु की डीएमके, कर्नाटक की जेडीएस, बिहार की राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), समाजवादी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), राज ठाकरे की मनसे सहित वाम दल शामिल हैं. लेकिन 2019 के लिए संभावित महागठबंधन की मुख्य सहयोगी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी ने इस बंद का विरोध करने का निर्णय लिया है. साथ ही गोवा कांग्रेस ने भी बंद का विरोध करने का निर्णय लिया है. गोवा कांग्रेस ने इस विरोध के पीछे तर्क दिया है कि बंद से गणेश चतुर्थी की तैयारी कर रहे लोगों को दिक्कत होगी. वहीं बाढ़ प्रभावित केरल की मुस्लिम लीग ने भी बंद से दूर रहने का ऐलान किया है.