view all

भारत बंद: पप्पू यादव के बाद श्याम रजक की कार पर हमला, MP में पुलिस पर पथराव

मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में धारा 144 लगाई गई है, वहीं राज्य में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है

FP Staff
17:38 (IST)

बिहरा के बेगूसराय में जेडीयू नेता श्याम रजक के काफिले पर पथराव किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, रजक को मामूली चोटें आई हैं.

17:37 (IST)

न्यूज-18 के अनुसार मध्य प्रदेश के IG इंटेलिजेंस मकरंद देवस्कर ने कहा है कि पूरे प्रदेश में बंद शांतिपूर्ण है. कुछ जिलों में मामूली घटनाएं सामने आई हैं. कुछ जिलों में भीड़ उत्तेजित हुई थी. अशोकनगर, गुना, भिंड, मुरैना, सतना और शहडोल में कुछ स्थिति बिगड़ी थी. शहडोल में भीड़ को पुलिस ने खदेड़ा है. भारत बंद के दौरान कुछ गिरफ्तारियां भी हुई हैं. कुछ लोगों को मुचलके पर भी छोड़ा गया है. अशोकनगर में रेल पटरी पर भीड़ बैठी थी, उन्हें हटाया गया है.

17:36 (IST)

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ निवासी बीजेपी महिला मोर्चा की मंडल उपाध्यक्ष रजनी नायक ने एससी एसटी एक्ट के विरोध अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके अलावा बीजेपी युवा मोर्चा के चार पदाधिकारियों ने भी इस्तीफा दिया है.

15:08 (IST)

पप्पू यादव की कार पर अज्ञात लोगों ने हमला किया है. हमले के बाद सांसद पप्पू यादव भावुक हो गए. हमला मुजफ्फरपुर के खबड़ा में हुआ. यादव हमले में बुरी तरह घायल हो गए हैं.

13:34 (IST)

मध्यप्रदेश के रीवा में प्रदर्शनकारी सड़कों पर टायर जला रहे हैं.

13:32 (IST)

बिहार: पटना में बीजेपी कार्यालय पर भी सवर्ण समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया.

13:30 (IST)

ग्वालियर पुलिस की निगरानी में है राजपूत करणी सेना के नेता.

13:02 (IST)

कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा है कि पार्टी सवर्णों के साथ है. सरकार सवर्ण समाज की बात माने.

12:46 (IST)

बिहार: सरकार के फैसले का जमकर हो रहा है विरोध

12:27 (IST)

निगरानी और चौकसी के लिए ग्वालियर में 615 सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन की मदद ली जा रही है. साथ ही 1500 सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं.

12:04 (IST)11:59 (IST)11:36 (IST)

मध्यप्रदेश: विदिशा में प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़

11:05 (IST)

मध्यप्रदेश: SAPAKS के सदस्य मंदसौर में प्रदर्शन करते हुए.

10:54 (IST)

भोपाल में दुकाने बंद हैं, सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ है

10:52 (IST)

भोपाल: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक पेट्रोल पंप रहेंगे बंद.

10:50 (IST)

भारत बंद: ग्वालियर में सर्विलांस के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है.

10:49 (IST)

लखनऊ में भारत बंद का पूरा असर दिखाई दे रहा है.

10:48 (IST)

10:47 (IST)

राजस्थान: कोटा में भी दुकानें बंद

10:46 (IST)

मध्यप्रदेश के मलवा में दुकानें और पेट्रोल पंप बंद

10:34 (IST)

पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल रेलवे स्टेशन की तस्वीरें.

10:29 (IST)

महाराष्ट्र: ठाणे में सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी

10:27 (IST)

राजस्थान: अजमेर में दिख रहा है बंद का असर

10:26 (IST)

10:12 (IST)

छत्तीसगढ़: रायपुर में भारत बंद बेअसर. किसी भी संगठन ने बंद नहीं कराया.

10:07 (IST)

राजस्थान: दौसा में कई जगह बाजार बंद हैं. डूंगरपुर में स्कूल और कॉलेज बंद हैं. अलवर में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं.

10:02 (IST)

इंदौर और भोपाल में सीबीएसई स्कूल बंद हैं. उज्जैन में मेडिकल स्टोर बंद. भोपाल में पेट्रोल पंप बंद. इंदौर-ग्वालियर रूट की बसें बंद.

09:59 (IST)

दालोदा में बंद का असर

09:57 (IST)

भारत बंद: मध्य प्रदेश के 19 जिलों में धारा 144 लागू. 

गुरुवार को सामान्य, पिछड़ा एंव अल्पसंख्यक वर्ग के अधिकारी कर्मचारी संस्था (सपाक्स) ने एससी एसटी एक्ट के खिलाफ भारत बंद का ऐलान किया है. इसका ज्यादातर असर मध्य प्रदेश में देखने को मिल सकता है. दरअसल सपाक्स ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चार सितंबर को विशाल रैली निकाली थी. जिसके बाद अब भारत बंद किया जा रहा है.

राज्य के कई जिलों में लगाई गई है धारा 144


सरकार को आशंका है कि इस दौरान राज्य में दंगे भड़क सकते हैं इसलिए सुरक्षा के इंतजाम सख्त कर दिए हैं. मध्यप्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक (इंटेलीजेंस) मकरंद देउस्कर ने कहा कि राज्य के अधिकतम जिलों में एतिहातन तौर पर धारा 144 लगा दी गई है. वहीं अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए राज्य में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है. बुधवार को ग्वालियर में फ्लैग मार्च भी निकाला गया था.

राज्य में एसएएफ की 34 कंपनियां तैनात

बंद के दौरान सभी जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात की गई है ताकि ज्यादा सतर्कता बरती जा सके. पुलिस महानिरीक्षक के मुताबिक एसएएफ की 34 कंपनियां प्रदेश के अलग-अलग जिलों में तैनात की गई हैं. वहीं जबलपुर कलेक्टर ने गृह विभाग से इंटरनेट सेवा बंद करने का निवेदन किया है. भिंड के जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया है.

भीमा कोरेगांव की तरह भड़क सकते हैं दंगे

मध्यप्रदेश पट्रोल पम्प ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने बंद के आह्वान को देखते हुए प्रदेश में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक पेट्रोल पम्प बंद रखने का निर्णय लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश में भी भीमा कोरेगांव की तर्ज पर दंगे भड़काए जा सकते हैं. इंटेलिजेंस के अनुसार भीमा कोरेगांव में दंगे भड़काने के लिए जिस तरह के लोग शामिल थे उम्मीद है वैसा ही कुछ मध्य प्रदेश में भी हो सकता है.

इसलिए जहां-जहां डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा है वहां सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं. ताकि दंगों की संभावना को भी खत्म किया जा सके. मालूम हो कि मध्य प्रदेश में दो महीनों बाद चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी नेता प्रचार में जुटे हैं. प्रचार के दौरान उन्हें भी इस विरोध का सामना करना पड़ा है.