view all

पद्मावत रिलीज: भंसाली-कालवी साथ देखेंगे फिल्म, तब होगा फैसला

कालवी ने बताया कि भंसाली ने फिल्‍म देखने के लिए बुलाया है और वे फिल्‍म देखने के लिए तैयार भी हैं, लेकिन उनकी शर्त ये है कि उनकी राय मानी जाए

FP Staff

फिल्म पद्मावत के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने करणी सेना प्रमुख लोकेंद्र सिंह कालवी को फिल्‍म देखने के लिए बुलाया है. जयपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कालवी ने बताया कि भंसाली ने फिल्‍म देखने के लिए बुलाया है और वो फिल्‍म देखने के लिए तैयार भी हैं, लेकिन उनकी शर्त ये है कि उनकी राय मानी जाए. कालवी ने कहा कि यह फिल्‍म कमेटी के उन लोगों को भी दिखाई जाए, जिनको पहले नहीं दिखाई गई है.

करणी सेना प्रमुख लोकेंद्र कालवी की सिनेमा मालिकों को धमकी दी है, 'वे तय करें कि किसके साथ दिवाली मनाएंगे, या फिर ...'

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने पद्मावत के प्रोड्यूसरों की ओर से डाली गई याचिका पर फैसला दिया था कि पद्मावत फिल्‍म को किसी भी राज्‍य में बैन नहीं किया जाएगा. यह फिल्‍म हर राज्‍य में दिखाई जाएगी. इसके बावजूद करणी सेना का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा.

करणी सेना की ओर से 25 जनवरी को भारत बंद करने का एलान किया गया है. वहीं करणी सेना थिएटर मालिकों को भी फिल्‍म न दिखाने की धमकी दे रही है.