view all

भाई दूजः मुरादाबाद जेल के बाहर बहनों की लगी लंबी लाइन

जेल प्रशासन की ओर से इस अवसर पर खास तौर पर जेल गेट के बाहर टेंट लगाए गए हैं

FP Staff

सभी बहनों के लिए भाई दूज का बराबर महत्व होता है. चाहे उसका भाई अपराधी ही क्यूं ना हो. शनिवार को भाई दूज के मौके पर यूपी के मुरादाबाद जेल के बाहर लंबी लाइन लग गई. इस लाइन में ऐसी बहने खड़ी थीं, जिनके भाई जेल के अंदर विभिन्न मामलों में सजा काट रहे हैं.

सभी के हाथों में मिठाई सहित अन्य सामनों के पैकेट दिख रहे हैं. जेल प्रशासन की ओर से इस अवसर पर खास तौर पर जेल गेट के बाहर टेंट लगाए गए. सामान्य कागजी कार्रवाई के बाद उन्हें बैरकों में जाने दिया गया.


इस दिन बहनें अपनी भाइयों के रोली और अक्षत से तिलक करके उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं. रक्षा बंधन की तरह ही भैया दूज का भी अपना ही महत्व है.

भैया दूज के पीछे क्या है कहानी?

यमराज अपनी बहन यमुना से बहुत प्यार करते थे, लेकिन ज्यादा काम होने के कारण अपनी बहन से मिलने नहीं जा पाते.एक दिन यम अपनी बहन की नाराजगी को दूर करने के लिए मिलने चले गए. यमुना अपने भाई को देख खुश हो गईं. भाई के लिए खाना बनाया और आदर सत्कार किया.

बहन का प्यार देखकर यमराज इतने खुश हुए कि उन्होंने यमुना को खूब सारे भेंट दिए. यम जब बहन से मिलने के बाद विदा लेने लगे तो बहन यमुना से कोई भी अपनी इच्छा का वरदान मांगने के लिए कहा.

यमुना ने उनके इस आग्रह को सुन कहा कि अगर आप मुझे वर देना ही चाहते हैं तो यही वर दीजिए कि आज के दिन हर साल आप मेरे यहां आए और मेरा आतिथ्य स्वीकार करेंगे. कहा जाता है इसी के बाद हर साल भैया दूज का त्यौहार मनाया जाता है.