view all

'1 फ्लैट-1 पेट डॉग' नियम पर भड़के बेंगलुरुवाले, कहा- इसे तुरंत लो वापस

बेंगलुरु नगर निगम के नए नियम के मुताबिक, एक फ्लैट में सिर्फ एक ही पालतू कुत्ता रखा जा सकता है, शहर के लोग इस नियम का विरोध कर रहे हैं

FP Staff

बेंगलुरु नगर निगम ने सोमवार को पालतू कुत्तों को लेकर एक नए नियम का ऐलान किया था. नियम के ऐलान के बाद ही लोग गुस्से में आ गए और इसके खिलाफ सोशल मीडिया पर विरोध दर्ज कराने लगे. देखते ही देखते हजारों लोगों ने हैशटैग #notwithoutmydog के साथ ट्वीट कर इस नियम के खिलाफ अपनी बातें रखनी शुरू कर दी.

दरअसल, नए नियम के मुताबिक अब एक फ्लैट में एक ही पालतू कुत्ता आप रख सकते हैं. ब्रृहत बेंगलुरु महानगर पालिका की नई पेट लाइसेंसिंग स्कीम के मुताबिक, एक फ्लैट में केवल एक ही पालतू कुत्ते को रखा जा सकता है जबकि एक स्वतंत्र घर में तीन से अधिक पालतू कुत्ते नहीं रह सकते हैं. नए नियम में पालतू कुत्ते के मालिकों को एक एम्बेडेड चिप के साथ एक रेडियो कॉलर से युक्त लाइसेंस प्राप्त करना भी जरूरी है. अगर पालतू कुत्ते के मालिक के पास यह लाइसेंस नहीं होगा तो उन्हें एक हजार रुपए का फाइन देना होगा.


इस नए नियम को शहर के पेट डॉग लवर ने नकार दिया है और उनकी मांग है कि इस नियम को जल्द ही पूरी तरह से खत्म किया जाए. देखिए लोगों ने बेंगलुरु नगर निगम के इस नियम के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपनी बातें रखी हैं...