view all

बेंगलुरु: इनकम टैक्स अधिकारियों ने 4 करोड़ रुपए के नए नोट बरामद किए

इनकम टैक्स ने शुक्रवार को 4 करोड़ रुपए के नए नोटों को जब्त कर लिया.

FP Staff

नए नोटों से जुड़ी हुई सबसे बड़ी बरामदगी में इनकम टैक्स ने शुक्रवार को 4 करोड़ रुपए के नए नोटों को जब्त कर लिया. ऐसा बेंगलुरु में दो लोगों के खिलाफ जांच के दौरान हुआ. अधिकारियों ने बताया कि एक इंजीनियर और एक ठेकेदार के परिसर में जांच शुरू की गई थी.

जब्त किए गए नोटों में ज्यादातर 2000 और 100 के नोट थे. सोने के कुछ बिस्कुट और बंद हो चुके 500 के नोट भी जब्त किए गए हैं.


2000 के नोटों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया है, जो लगभग 4 करोड़ के आसपास है. नोटों की गिनती जारी है. कुछ डाटा एंट्री ऑपरेटर और बैंकर्स भी जांच के दायरे में हैं. इस बात की जानकारी एक सीनियर इनकम टैक्स अधिकारी ने दी.

उन्होंने कहा कि विभाग को कई व्यक्तियों से जुड़े पहचान पत्र भी मिले हैं, जिसका शायद गैरकानूनी तरीके से नोट बदलने में इस्तेमाल हुआ होगा.नए नोट में घोटाले की ये अभी तक की बड़ी खबर है.