view all

1971 से पहले अन्य राज्यों से असम आने वाले भारतीयों को किया जाएगा एनआरसी में शामिल: एसओपी

अगर इन भारतीयों के दावे और आपत्तियों के निस्तारण के दौरान ऐसे लोगों की नागरिकता का निर्धारण निस्संदेह तरीके से हो जाता है तभी इनका नाम लिस्ट में शामिल किया जाएगा

Bhasha

वर्ष 1971 से पूर्व दूसरे राज्यों से असम आने वाले भारतीय नागरिकों को एनआरसी में शामिल किया जाएगा. अगर इन भारतीयों के दावे और आपत्तियों के निस्तारण के दौरान ऐसे लोगों की नागरिकता का निर्धारण निस्संदेह तरीके से हो जाता है तभी इनका नाम लिस्ट  में शामिल किया जाएगा.

यह मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का हिस्सा है, जिसे राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के प्रदेश समन्वयक प्रतीक हजेला ने उच्चतम न्यायालय को सौंपा है. उच्चतम न्यायालय ने एनआरसी में नामों को शामिल करने के लिए दावा और आपत्तियां दर्ज कराने के लिए 15 दिसंबर की तारीख निर्धारित की है.


एसओपी दायर करते समय एनआरसी समन्वयक ने कहा कि ऐसे केस हैं जहां कुछ लोग 24 मार्च 1971 से पूर्व भारत के किसी हिस्से में (असम से बाहर) में अपने निवास के बारे में संतोषप्रद दस्तावेज मुहैया कराने में सक्षम हैं.

ऐसे में उनके मामले पर नागरिकता (नागरिकों के पंजीकरण और राष्ट्रीय पहचान पत्र जारी करना) नियमावली, 2003 की नियम संख्या चार और इसकी अनुसूची की धारा 3 (3) के तहत विचार किया जाएगा.