view all

भारतीय एलईडी बल्बों से जगमगाएगा ब्रिटेन: उर्जा मंत्री पीयूष गोयल

10 करोड़ बल्बों को एलईडी में बदलने का लक्ष्य रखा है

Bhasha

भारत सरकार ने ब्रिटेन को भारतीय बल्बों से जगमगाने की योजना बनाई है. कोयला और उर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने इस बारे में जानकारी दी है.

उन्होंने बताया कि 2019  तक ब्रिटेन के कम से कम 10 करोड़ सीएफएल बल्बों को बदला जाएगा. उसकी जगह भारत में बने एनर्जी एफीशियंट सर्विस लिमिटेड ईईएसएल के एलईडी बल्बों को लगाया जाएगा.


इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सरकार बड़े घरानों के साथ समझौते करेगी. और बेहद कुशल तरीके से इस बारे में रणनीति तैयार करेगी.

गोयल ने कहा कि हमने ब्रिटेन में 10 करोड़ बल्बों को एलईडी में बदलने का लक्ष्य रखा है. यह बेहद महात्वाकांक्षी लक्ष्य है. औऱ हम इसे तय समय सीमा पर हासिल करने की पूरी कोशिश करेंगे .

गोयल ने यह सब बातें ब्रिटेन में ईईएसएल की वहन करने योग्य लाइटनिंग स्कीम की शुरूआत के दौरान कही.