view all

सुकमाः सीआरपीएफ के हेलीकॉप्टर में लगी आग, कोई हताहत नहीं

सीआरपीएफ के आला अधिकारी सुकमा हमले के मुआयने के लिए गए थे

FP Staff

छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक और बड़ा हादसा होते- होते बचा. बुधवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के हेलीकॉप्टर में आग लग गई. जानकारों का कहना है कि तेल रिसाव के कारण यह हादसा हुआ.

हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. गनीमत है कि इस बार किसी की जान नहीं गई.


बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक ( आईजी) विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि जब यह हेलीकॉप्टर चिंतागुफा कैंप में उतर रहा था तभी यह आग लगी. उस समय हेलीकॉप्टर में पायलट के अलावा सीआरपीएफ के आलाधिकारी सवार थे. सभी को हेलीकॉप्टर से सुरक्षित उतार लिया गया.

सुकमा में सोमवार को हुए नक्सली हमले मे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 25 जवानों के शहीद हो जाने के बाद सीआरपीएफ के आला अधिकारी घटनास्थल का मुआयना करने पहुंच रहे थे. उसी क्रम में ये अधिकारी वहां सीआरपीएफ के चिंतागुफा कैंप में उतर रहे थे तभी यह हादसा हुआ.