view all

टीपू सुल्तान मस्जिद के ट्रस्ट ने बरकती को इमाम के पद से हटाया

लालबत्ती को लेकर इमाम बरकती ने कहा था कि जब हवाई जहाज पर लालबत्ती लगी है तो वाहनों पर क्यों नहीं लग सकती है

FP Staff

अपने बयानों से विवादों में रहने वाले मौलाना सईद नूरूर रहमान बरकती अब कोलकता की टीपू सुल्‍तान मस्जिद के इमाम नहीं रहेंगे.

मस्जिद के ट्रस्ट ने उन्हें इमाम के पद से हटा दिया है, लेकिन नमाज पढ़ने के लिए बरकती मस्जिद में आ सकते हैं.


इमाम बरकती विवादित टिप्पणी और बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में वाहनों पर से लालबत्ती हटाए जाने को लेकर भी उन्होंने अच्छा खासा बखेड़ा खड़ा कर दिया था.

सात दिन का नोटिस

पुलिस संग उनकी खासी नोंक-झोंक हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी उन्होंने विवादित बयान दिया था. ट्रस्ट ने बुधवार को उन्हें हटाते हुए सात दिन का नोटिस भेजा है. नोटिस वक्फ स्टेट की ओर से भेजा गया है. वक्फ स्टेट के प्रिंस गुलाम मोहम्मद ने इसकी पुष्टि की है.

मस्जिद ट्रस्ट ने उन्हें हटाए जाने का प्रस्ताव भेजा था. लालबत्ती को लेकर इमाम बरकती ने कहा था कि जब हवाई जहाज पर लालबत्ती लगी है तो वाहनों पर क्यों नहीं लग सकती है.

चर्चा के दौरान एक टीवी चैनल पर भी बरकती ने एक पार्टी के नेता को शो के दौरान ही गाली दे दी थी.

न्यूज़ 18 साभार