view all

BARC OCES का रिजल्ट घोषित, मुंबई और हैदराबाद में होगा इंटरव्यू

बार्क ने उन प्रतिभागियों की सूची जारी की है जो इंटरव्यू राउंड के लिए योग्य ठहराए गए हैं

FP Staff

बार्क ओसीईसी 2018 का रिजल्ट घोषित हो गया है. भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (बार्क) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट barconlineexam.in पर इसे जारी किया है. बार्क ने उन प्रतिभागियों की सूची जारी की है जो इंटरव्यू राउंड के लिए योग्य ठहराए गए हैं. इंटरव्यू मुंबई (जियोलॉजी और जियोफिजिक्स को छोड़कर) और हैदराबाद में 15 मई से 15 जून के बीच आयोजित किए जाएंगे.

साइंटिफिक अफसर ग्रेड ए पोस्ट के लिए बार्क ने इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स और साइंस पोस्ट ग्रेजुएट्स से आवेदन मंगाए थे. रिजल्ट देखने के लिए नीचे बताए निर्देशों का पालन करें.


स्टेप1-बार्क की आधिकारिक वेबसाइट http://barconlineexam.in पर जाएं.

स्टेप2-इंजीनियरिंग और साइंस पर क्लिक करें.

स्टेप3-‘Click here to view the List of Candidates for OCES-2018 who have qualified for Selection Interview’ पर क्लिक करें.

स्टेप4-जिस विषय के लिए परीक्षा दी है, अब उस पर क्लिक करें.

स्टेप5-रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ CTRL+F दबाएं और सर्च करें.

स्टेप6-पीडीएफ डाउनलोड करें और आगे के लिए इसकी कॉपी सेव/प्रिंट कर लें.

डायरेक्ट लिंक-http://barconlineexam.in/engineer/exam-result.html

और http://barconlineexam.in/science/exam-result.html

बार्क अपनी वेबसाइट पर इंटरव्यू के लिए बहुत जल्द अलग स्लॉट लाने वाला है. दूसरे राज्यों से आने वाले छात्रों को दोनों ओर के लिए नॉर्मल एसी-3 टायर ट्रेन का किराया दिया जाएगा. इंटरव्यू के लिए चयनित छात्रों को एसएमएस और ईमेल के द्वारा सूचना दी जाएगी.