view all

बेंगलुरु शहर के पास है अब अपना लोगो

बेंगलुरू शहर की आईटी सिटी से टूरिज़्म हब में इमेज बदलने के लिए ये कवायद हो रही है

FP Staff

बेंगलुरू शहर के पास अब अपना एक अलग लोगो है. बेंगलुरू के इस अपने लोगों में शहर का नाम अंग्रेजी में कुछ ऐसे लिखा है कि इसका आखिरी हिस्सा कन्नड जैसा लगता है.

कर्नाटक टूरिज़्म डिपार्टमेंट का कहना है कि बैंगुलूरु शहर की पहचान धीरे-धीरे सिर्फ आईटी हब के तौर पर बनती जा रही है. विभाग चाहता है कि लोग शहर को टूरिस्ट सेंटर के तौर पर भी याद करें. इसी कवायद में ये नया लोगो बनाया गया है. इस लोगो के लिए एक कॉन्टेस्ट करवाया गया था. आपको बता दें कि इससे पहले न्यूयॉर्क और ऐम्सटरडर्म जैसे शहरों का अपना लोगो है.