view all

शेख हसीना का भारत दौरा: परमाणु और रक्षा संबंधी मुद्दों पर होगी सबकी नजर

बांग्लादेशी पीएम नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री कार्यकाल में पहली बार भारत दौरे पर आई हैं.

FP Staff

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने चार दिवसीय भारत यात्रा पर हैं. शनिवार को उनकी यात्रा का दूसरा दिन है. आज हसीना और पीएम मोदी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने वाले हैं.

पीएम ने ट्वीट कर पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी है.


इस दौरे के दौरान दोनों राष्ट्राध्यक्षों में असैन्य परमाणु सहयोग एवं रक्षा संबंधी मसलों के अलावा अन्य 25 समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना जताई जा रही है. तीस्ता जल बंटवारे मुद्दे पर दोनों नेताओं के रूख पर सबकी नजर होगी. साथ ही खास बात ये है कि भारत सैन्य आपूर्तियों के लिए 50 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा दे सकता है. और बांग्लादेश में भारत की परमाणु संयंत्र स्थापित करने की कोशिशें भी कारगर हो सकती हैं.

दोनों राष्ट्राध्यक्षों का कुछ यूं रहेगा कार्यक्रम:

सुबह 9 बजे: राष्ट्रपति भवन में शेख हसीना का औपचारिक स्वागत.

सुबह 9.30 बजे: राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि.

दोपहर 12 बजे: प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत.

12:30 बजे: दोनों देशों के बीच हुए समझौतों का आदान-प्रदान और प्रेस स्टेटमेंट जारी होगा. साथ ही ‘अप्रकाशित यादें’ का हिंदी अनुवाद जारी किया जाएगा.

दोपहर 3:30 बजे: पीएम मोदी और पीएम हसीना मानेकशॉ सेंटर में 1971 युद्ध के शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि देंगे.

शाम 6 बजे: बांग्लादेशी पीएम उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी से मुलाकात करेंगी.

बांग्लादेशी पीएम नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री कार्यकाल में पहली बार भारत दौरे पर आई हैं. अपने इस चार दिवसीय प्रवास के दौरान हसीना राष्ट्रपति आवास मेंठहरी हुई हैं.