view all

बीएचयू में छात्र नेता की गिरफ्तारी के बाद उपद्रव, स्कूल बस को लगाई आग

पुलिस ने बताया कि समाजवादी छात्रसभा के छात्र नेता आशुतोष सिंह की गिरफ्तारी से नाराज छात्रों ने एक निजी स्कूल बस को आग लगा दी

Bhasha

काशी हिंदू विश्विद्यालय में बुधवार की शाम छात्रों ने जमकर तोड़फोड़ की और एक स्कूल बस को आग के हवाले कर दिया.

पुलिस के अनुसार पिछले दिनों परिसर में आईआईटी-बीएचयू के एक कार्यक्रम में हुए विवाद में छात्र नेता आशुतोष सिंह का नाम शामिल था. लंका पुलिस ने इस मामले में बुधवार को आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद भड़के कुछ छात्रों ने बीएचयू मुख्य द्वार को बंद करके धरना शुरू कर दिया. छात्र पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.


पुलिस ने बताया कि समाजवादी छात्रसभा के छात्र नेता आशुतोष सिंह की गिरफ्तारी से नाराज छात्रों ने एक निजी स्कूल बस को आग लगा दी. उग्र छात्रों ने सुंदरलाल चिकित्सालय से लेकर विश्वनाथ मंदिर तक खड़े दर्जनों वाहनों को क्षतिग्रस्त कर कर दिया. उग्र छात्रों ने मुख्य प्रॉक्टर पर भी पथराव किया.

पुलिस ने बताया कि इस बीच छात्रों ने परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी पत्थर मारकर तोड़ दिया. पुलिस उपद्रवी छात्रों को तलाश कर रही है.