view all

नहीं रहे बालासाईं बाबा, हैदराबाद के अस्पताल में हुआ निधन

बालासाईं की मौत की खबर सामने आने के बाद से ही उनके आश्रम को बंद कर दिया गया है

FP Staff

मंगलवार को हैदराबाद के एक अस्पताल में 58 वर्षीय आध्यात्मिक गुरू बालासाईं बाबा की मौत हो गई है. सोमवार की रात बालासाईं के सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां कार्डिक अरेस्ट के चलते उनका निधन हो गया. गौरतलब है कि बालासाईं का असली नाम बाला राजू था. 14 जनवरी 1960 को करनूल में जन्म लेने वाले बालासाईं के आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में काफी अनुयायी हैं. बालासाईं ने मेडिसिन, फिलॉसोफी और कानून की पढ़ाई की है.

बालासाईं की मौत की खबर सामने आने के बाद से ही उनके आश्रम को बंद कर दिया गया है. जैसे ही बालासाईं की मौत की सूचना श्री बालासाईं बाबा सेंट्रल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी रामाराव को मिली वैसे ही वह हैदराबाद पहुंच गए हैं.

इसी के साथ करनूल स्थित बालासाईं के आश्रम में भक्तों के आवागमन को भी रोक दिया गया है. गौरतलब है कि यहां बालासाईं महीने में 15 दिन अपने श्रद्धालुओं से मुलाकात करते थे. बालासाईं बाबा का अंतिम संस्कार करनूल जिले के बालासाईं अंतरराष्ट्रीय स्कूल में की जाएंगी.