view all

कहीं मारपीट, तो कहीं गधे और कुत्ते की शादी करवा रहे हैं बजरंगी

बजरंगी बोले 'अगर उन्हें वैलेंटाइन डे मनाने का हक है तो हमें अपनी संस्कृति बचाने का भी हक है'

FP Staff

दुनिया भर में प्यार का त्योहार वैलेंटाइन डे बड़े ही प्यार से मनाया जा रहा है. ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसका जम कर विरोध कर रहे हैं. कहीं कोई प्रदर्शन करके विरोध जता रहा है तो कोई हिंसक हो कर प्रेमी जोड़ों के साथ मारपीट कर रहा है.

चेन्नई में भारत हिंदू फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने अलग ही अंदाज में वैलेंटाइन डे का विरोध किया. हिंदू फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने एक कुत्ते की गधे से शादी करवा कर वैलेंटाइन डे का विरोध किया.


महाराष्ट्र के नागपुर में बजरंग दल ने इशारा रैली निकालते हुए कहा अगर उन्हें वैलेंटाइन डे मनाने का हक है तो हमें अपनी संस्कृति बचाने का भी हक है. बजरंग दल कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर उन्हें कोई भी जोड़ा साथ में दिखता है तो वह उसकी शादी करवा देंगे.

हैदराबाद में बजरंग दल ने वैलेंटाइन डे के विरोध में प्रदर्शन किया जिसमें उन्होंने रैली निकाल कर पुतला फूंका और नारेबाजी भी की. अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर भी बजरंगियों नें प्रेमी जोड़ों के साथ मारपीट की. जिसके बाद पुलिस ने उत्पातियों को हिरासत में ले लिया.