view all

घर लौटा बेबी मोशे, बनेगा मेमोरियल प्रोजेक्ट का उद्घाटन का हिस्सा

मोशे अपने दादा रब्बी होलत्जबर्ग नाचमन के साथ मुंबई पहुंचा है. उसके दादा ने कहा कि मुंबई अब पहले से सुरक्षित है

FP Staff

26/11 के मुंबई आतंकी हमले में जिंदा बचा मोशे होलत्जबर्ग 9 साल बाद भारत आया है. यहां बेबी मोशे अपने दादा रब्बाई होलत्जबर्ग नाचमन के साथ मुंबई के छाबड़ हाउस पहुंचा. खबर है कि मोशे ने यहां अपना कमरा देखने की इच्छा जताई.

छाबड़ हाउस के डायरेक्टर रब्बाई इजराइल कोज्लोव्स्की ने कहा कि आखिरकार बेबी मोशे अपने घर लौट आया है. उन्होंने बताया कि मोशे के लिए ये बहुत ही भावुक क्षण है. वो यहां लिविंग मेमोरियल प्रोजेक्ट देखने के लिए आया है.

बेबी मोशे मंगलवार को ही भारत पहुंचा है. पीएम मोदी ने जुलाई में अपनी इजरायल यात्रा के दौरान बेबी मोशे और उसके परिवार को भारत आने का निमंत्रण दिया था.

मुंबई एयरपोर्ट पर मोशे के दादा नाचमन ने कहा, 'यह बहुत खास दिन है. ईश्वर का धन्यवाद है कि मोशे दोबारा यहां लौट सका. मुंबई पहले से अब काफी सुरक्षित है.'

मुंबई में मोशे के स्वागत के लिए खास तैयारियां की गई हैं. मोशे मुंबई में नरीमन हाउस के साथ-साथ गेटवे ऑफ इंडिया और ताज होटल जाएगा. मोजे यहां इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू के साथ एक मेमोरियल का उद्घाटन करेगा.

26 नवंबर, 2008 को मुंबई मेें आतंकवादियों ने नरीमन हाउस स्थित चाबद हाउस पर हमला कर मोशे के माता-पिता की हत्या कर दी थी. नन्हा मोशे उनके शव के बीच रोता हुआ खड़ा मिला था. उसे उसकी भारतीय नैनी सैंड्रा सैमुअल ने बहादुरी दिखाकर बचाया था.

मोशे की उम्र अभी 11 साल है, मुंबई हमले के वक्त वो केवल 2 साल का था.

पिछले साल 5 जुलाई को यरुशलम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात में भावुक मोशे ने मुंबई आने की इच्छा जाहिर की थी. मोशे ने कहा था, 'मुझे उम्मीद है कि मैं मुंबई की यात्रा कर सकूंगा और बड़े होने पर वहां रह भी सकूंगा. मैं अपने चाबद हाउस का निदेशक भी बनूंगा.'

इसपर पीएम मोदी ने कहा था, 'भारत आओ और मुंबई में रहो. तुम्हारा बहुत स्वागत है. आप को और आपके परिवार को लंबे समय तक रहने का वीजा मिलेगा. जिससे कि आप कभी भी आ सकते हैं और कहीं भी जा सकते हैं.'

इजरायली पीएम नेतन्याहू ने तब मोशे को कहा था कि वो उनके साथ भारत आ सकता है.