view all

बाबरी मस्जिद विध्वंस के 25 साल: बजरंग दल ने निकाली भर्तियां

बजरंग दल के गोरखपुर इंचार्ज धनंजय ने कहा है कि भर्ती अभियान बाबरी मस्जिद विध्वंस की 25वीं सालगिरह के मौके पर चलाया जा रहा है

FP Staff

अयोध्या में बाबरी विध्वंस के 25 साल पूरे होने के मौके पर हिंदू संगठन बजरंग दल ने युवाओं के बीच भर्तियां निकाली हैं. बजरंग दल का भर्ती प्रोग्राम छह दिसंबर तक चलेगा. इसी दिन 1992 में कारसेवकों ने बाबरी मस्जिद ढहा दी थी. हिंदू संगठन इस दिन को शौर्य दिवस के रूप में मनाते हैं.

युवाओं को लुभाने के लिए बजरंग दल ने पूरे उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगह कैंप लगाए हैं. बलिया में बजरंग दल द्वारा बांटे गए पैम्फलेट में युवाओं से बेहतर भविष्य और देश को जोड़ने के लिए शामिल होने को कहा गया है. साथ ही इसमें देश की अखण्डता, मठ मंदिरों की सुरक्षा, गौ माता की रक्षा, सेना के सम्मान, लव जिहाद से बहनों की रक्षा, युवाओं में राष्ट्रभक्ति का भाव जगाने, भारत को पुन: विश्व गुरु बनाने और हिंदू मान बिंदुओं की रक्षा के लिए हिंदू संगठन में शामिल होने के लिए कहा गया है.


द हिंदू पर छपी खबर के मुताबिक, बजरंग दल के गोरखपुर इंचार्ज धनंजय ने कहा है कि भर्ती अभियान बाबरी मस्जिद विध्वंस की 25वीं सालगिरह के मौके पर चलाया जा रहा है. हम 15 से 35 साल के युवाओं को टारगेट कर रहे हैं.