view all

बाबा रामदेव का पंतजलि शहीदों के बच्चों को देगा मुफ्त में शिक्षा

योग गुरु बाबा राम देव ने शहीदों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का एलान किया.

FP Staff

योग गुरु बाबा राम देव ने शहीदों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का एलान किया है. उन्होंने कहा कि वो शहीदों के बच्चों के लिए पतंजलि आवासीय सैनिक स्कूल खोलेंगे और पतंजलि स्कूल उन्हें मुफ्त शिक्षा देंगे. स्कूल दिल्ली एनसीआर में खोले जाएंगे. साथ ही बाबा रामदेव ने कहा कि वो सुकमा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 25 जवानों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए देंगे.

रामदेव ने पतंजलि के उत्तराधिकारी को लेकर कहा कि उत्तराधिकारी कोई कारोबारी नहीं बल्कि संन्यासी होगा. उन्होंने कहा कि पतंजलि का टर्नओवर 10,561 करोड़ रुपए है और हमारा मुनाफा 100 फीसदी की दर से बढ़ रहा है. हम जम्मू-कश्मीर में प्लांट की तैयारी कर रहे हैं और पतंजलि ने नोएडा में 400 एकड़ जमीन खरीदी है.

इसके अलावा रामदेव ने कहा कि वो गौमूत्र छिपा कर नहीं बेचते हैं. उन्होंने कहा कि पतंजलि की सिर्फ पांच औषधियों में गौमूत्र है, सभी उत्पादों में नहीं. मुस्लिमों के बीच पतंजलि के सभी प्रोडक्ट्स में गौमूत्र की अफवाह फैलाई गई. साथ ही आंवला जूस के बारे में भी भ्रम फैलाया गया.