view all

अयोध्या मामले पर 20 जुलाई से लगातार सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

शिया वक्फ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि वह इस मामले का शांतिपूर्वक निपटारा चाहते हैं.

FP Staff

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि अयोध्या-बाबरी मस्जिद मामले की 20 जुलाई से लगातार सुनवाई होगी. गौरतलब है कि बीच में कुछ समय के लिए सुनवाई रुक गई थी.

इस मामले पर एक बार फिर यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी का बयान आया है. उन्होंने कहा, 'अयोध्या में विवादित स्थल पर मस्जिद नहीं थी, इसलिए वहां मस्जिद नहीं बन सकती. अयोध्या भगवान राम का जन्मस्थान है और यहां केवल राम मंदिर बनेगा. बाबर के प्रति सहानुभूति रखने वालों की किस्मत में हारना लिखा है.'

शिया वक्फ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि वह इस मामले का शांतिपूर्वक निपटारा चाहते हैं. शिया वक्फ बोर्ड ने यह भी कहा कि बाबरी मस्जिद का संरक्षक शिया था इसलिए सुन्नी वक्फ बोर्ड या कोई और मुसलमानों का प्रतिनिधि नहीं है.

वहीं इस मामले में सीनियर वकील राजीव धवन ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि शिया वक्फ बोर्ड को मामले में बोलने का हक नहीं है. जैसे तालिबान ने बामियान को नष्ट किया उसी तरह हिंदू तालिबान ने बाबरी मस्जिद को नष्ट किया.