view all

जानें, जयंत सिन्हा ने क्या सोच कर कहा- ऑटो से सस्ता पड़ता है हवाई सफर

केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा, 'आज हवाई किराया ऑटो रिक्शा से भी कम है

FP Staff

एक और जहां देश में लगातार 10 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छूते जा रहे हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा का कहना है कि आज हवाई सफर ऑटो रिक्शा में सफर करने से भी सस्ता पड़ता है. सुनने में उनकी बात बेतुकी मालूम पड़ती है, पर केंद्रीय मंत्री ने अपनी बात को साबित करने के लिए तर्क भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि जब कोई एक व्यक्ति हवाई यात्रा करता है तो उसे ऑटो के मुकाबले एक रुपए प्रति किलोमीटर कम देने पड़ते हैं.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा, 'आज हवाई किराया ऑटो रिक्शा से भी कम है. अब आप पूछेंगे, ऐसा कैसे हो सकता है? जब दो व्यक्ति ऑटोरिक्शा लेते हैं, वो 10 रुपए अदा करते हैं, यानी उन्हें प्रति किलोमीटर 5 रुपए देने पड़ते हैं, लेकिन जब आप हवाई यात्रा करते हैं, आपसे 4 रुपए प्रति किलोमीटर लिए जाते हैं.'


ऐसा पहली बार नहीं है जब सिन्हा ने इस तरह का बयान दिया हो. इससे पहले वो इसी तरह का लॉजिक फरवरी में दे चुके हैं. इंदौर में एक मैनेजमेंट कॉन्फ्रेंस में सिन्हा ने कहा था कि आज के भारत में विमान का किराया ऑटो रिक्शा से कम है. कुछ लोग कहेंगे कि मैं बकवास कर रहा हूं पर जो सच है वो सच है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दुनिया भर में हमारे देश में हवाई किराया सबसे कम है इसलिए आज ज्यादा से ज्यादा लोग हवाई सफर करना पसंद कर रहे है.