view all

अगस्ता वेस्टलैंड मामला: ED ने कोर्ट से कहा, इटली की कोर्ट में जमा कराए सारे दस्तावेज नकली

प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट से कहा कि हमारा जांच सफल हुआ. हमने जांच की है कि कैसे कैश हवाला कई बैंक खातों के माध्यम से सर्कुलेट किया गया है

FP Staff

अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोर्ट से कहा है कि इटली के कोर्ट में जमा किए गए सारे दस्तावेज नकली हैं, इसे साबित करने के लिए हमारे पास पर्याप्त सबूत मौजूद हैं. हमारा जांच सफल हुआ. हमने जांच की है कि कैसे कैश हवाला कई बैंक खातों के माध्यम से सर्कुलेट किया गया है.

वहीं कोर्ट ने इस मामले के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को 26 फरवरी तक तिहाड़ जेल भेज दिया है. कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए ईडी ने कहा की उसे डिफेन्स डील में हवाला के जरिए पैसे की जांच करनी है. उन्हें मिशेल के कई बैंक एकाउंट का कुछ पता चला है, जिसकी जांच की जानी है.

कोर्ट में सुनवाई के दौरान विशेष जज अरविंद कुमार ने पहले ईडी को कोर्ट रूम के अंदर ही मिशेल से 15 मिनट तक पूछताछ की इजाजत दी थी. इसके बाद एजेंसी ने मिशेल को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की मांग की.

ईडी ने कोर्ट को बताया, 'हमने मिशेल को अरेस्ट मेमो दे दिया है. अरेस्ट के ग्राउंड भी बता दिया है. हम मिशेल को अरेस्ट करना चाहते हैं. हमें 30 मिलियन की मनी लॉन्ड्रिंग की जांच करनी है. मनी लॉन्ड्रिंग के पैसों से 6 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदी गई है, उसकी जांच करनी है. पैसा हवाला के जरिए भारत मे लाया गया उसकी भी जांच करनी है.'