view all

जो भी पत्रकार नक्सली रिपोर्टिंग करने बस्तर आए, उसे मार डालो..

30 सेकेंड के एक ऑडियो टेप में पुरूष आवाज में बस्तर आने वाले पत्रकारों की हत्या करने की बात कही जा रही है

FP Staff

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की रिपोर्टिंग करने जाने वाले पत्रकारों को जान का खतरा है. ये खुलासा हुआ है एक ऑडियो टेप के सामने आने से. 30 सेकेंड के इस ऑडियो टेप में बस्तर आने वाले पत्रकारों की हत्या करने की बात कही जा रही है.

बुधवार को बिलासपुर प्रेस क्लब द्वारा जारी किए गए इस ऑडियो क्लिप को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस अब इसकी जांच कर रही है.


ऑडियो क्लिप में एक पुरूष की आवाज अपने साथियों को नक्सली रिपोर्टिंग के लिए जंगलों का रूख करने वाले पत्रकारों को मार डालने का निर्देश दे रहा है.

ऑडियो क्लिप में पुरुष आवाज में जो बात कही गई है वो यह है 'हाई अलर्ट रहना और उधऱ से कोई पत्रकार दिखे जो नक्सलियों को कवर करने जाए उसे मार देना.'

इस बीच, डीजी नक्सल ऑपरेशन ने इस ऑडियो क्लिप पर कहा, 'इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मैंने जांच के आदेश दे दिए हैं. बस्तर के आईजी इसकी जांच करेंगे. आरोप सही पाए जाने पर दोषी को इसकी सजा मिलेगी'

नक्सल प्रभावित बीजापुर के पत्रकारों ने इस ऑडियो क्लिप के उनके जिले के होने की पुष्टि की. बीजापुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष गणेश मिश्रा ने अपने बयान में कहा कि इस ऑडियो क्लिप के आने से सुरक्षाबलों की मानसिकता का पता चलता है.

उन्होंने कहा, 'एक तरफ जहां सुरक्षाबल पत्रकारों को धमकी दे रहे हैं वहीं, नक्सली पत्रकारों को मुखबिर बताकर उनकी हत्या कर दे रहे हैं. ऐसे में पत्रकारों के लिए इन परिस्थितियों में काम करना बहुत कठिन है.'

कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट इन इंडिया के अनुसार 2010 से लेकर अब तक छत्तीसगढ़ में 4 पत्रकारों की हत्या हो चुकी है.