view all

बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी के विरोध में बीजेपी दफ्तर पर हमला

चिटफंड मामले में टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय के गिरफ्तारी के बाद उपजे तनाव को इस हमले की वजह माना जा रहा है.

FP Staff

मंगलवार को भीड़ ने कोलकाता में बीजेपी के दफ्तर पर हमला कर दिया. बीजेपी की सांसद रूपा गांगुली ने न्यूज़18 इंडिया को कहा कि यह हमला टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने किया है. बीजेपी सांसद ने कहा कि यह हमला ममता बनर्जी के बयान के बाद किया गया है.

रूपा गांगुली ने कहा कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने ईंट से हमला किया जिसकी वजह से बीजेपी के कई कार्यकर्ता घायल हो गए हैं.


चिटफंड मामले में टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय के गिरफ्तारी के बाद उपजे तनाव को इस हमले की वजह माना जा रहा है.

इससे पहले सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी के विरोध में कल ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल बंद का आह्वान किया है.

इससे पहले चिटफंड मामले में टीएमसी सांसद तापस पाल को भी गिरफ्तार किया जा चुका है.

ममता बनर्जी ने चिटफंड मामले में अपने सांसदों की गिरफ्तारी को बदले की कारवाई से प्रेरित बताया है.