view all

अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां गंगा में विसर्जित

अटल जी की अस्थि कलश यात्रा में बीजेपी समर्थकों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों का भी भारी हुजूम जुटा हुआ था

FP Staff

पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां हरिद्वार में हर की पैड़ी में विसर्जित कर दी गई हैं. जौलीग्रांट से हेलीकाप्टर के जरिए कलश पहले दूधाधारी चौक पर बनाए अस्थाई हेलीपैड पर लाया गया. फिर 11 बजे के आसपास उसे शांतिकुंज पहुंचाया गया. जहां अटल जी की दत्तक पुत्री नमिता ने इन्हें गंगा में प्रवाहित किया.

अटल जी की अस्थिकलश यात्रा में बीजेपी समर्थकों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों का भी भारी हुजूम था. इस कलश यात्रा में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा बीजेपी के करीब 15 हजार कार्यकर्ता भी शामिल हुए.

अटल जी की अस्थियों को देश की 100 अलग-अलग पवित्र नदियों  में विसर्जित करने के अलावा सभी जिला मुख्यालयों और राज्यों की राजधानियों में ले जाया जाएगा. वहीं उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 20 अगस्त को प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले रविवार सुबह अटल जी की बेटी नमिता और नातिन निहारिका ने दिल्ली के स्मृति स्थल पहुंचकर वहां से उनकी अस्थियों को इकट्ठा किया था.