view all

Assam SEBA HSLC Class 10th results 2018: 10वीं के नतीजे घोषित, यहां करें चेक

बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन, असम (SEBA) ने शुक्रवार को हाई स्कूल लीविंग एग्जामिनेशंस (HSLC) 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया है

FP Staff

बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन, असम (SEBA) ने शुक्रवार को हाई स्कूल लीविंग एग्जामिनेशंस (HSLC) 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया है. छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट्स sebaonline.orgresultsassam.nic.in पर लॉग इन कर देख सकते हैं. इस बार 10वीं के एग्जाम में रक्तिम भूयन ने टॉप किया है.

अगर छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट्स पर रिजल्ट देखने में प्रॉब्लम हो रही हो तो वो examresults.net या फिर assam.indiaresults.com पर जाकर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.


आपको बता दें कि इस साल असम बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 3,44,215 लाख छात्र शामिल हुए थे. जिनमें से 1,89,191 छात्रों ने एग्जाम पास किया है. जब कि 1,47,944 छात्र एग्जाम पास करने में असफल रहे.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट sebaonline.org, resultsassam.nic.in पर जाएं.

- HSLC results 2017 पर क्लिक करें.

- रोल नंबर व अन्य अहम जानकारी एंटर करें.

- सबमिट पर क्लिक करें, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर फ्लैश हो जाएगा.