view all

असम में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 26 तक पहुंची

असम में बाढ़ से 1096 गांव डूब गए हैं और करीब 41 हजार 200 हेक्टेयर फसलों को नुकसान पहुंचा है

Bhasha

असम में आज बाढ़ से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि राज्य के 15 जिले में करीब पांच लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की एक रिपोर्ट के मुताबिक करीमगंज में बाढ़ के पानी में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

इसके साथ ही इस साल बाढ़ से मरने वालों की संख्या 26 हो गई है जिनमें सात की मौत गुवाहाटी में हुई है. एएसडीएमए ने कहा कि लखीमपुर, जोरहट, गोलाघाट, कचार, धेमाजी, बिश्वनाथ, करीमगंज, सोनीतपुर, माजुली, बारपेटा, नौगांव, नलबाड़ी, शिवसागर, मारीगांव और चिरांग जिले में 4.87 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.


राज्य में बाढ़ से 8 जुलाई तक 3.83 लाख लोग प्रभावित थे. एएसडीएमए ने कहा कि करीब 1096 गांव बाढ़ग्रस्त हैं और करीब 41 हजार 200 हेक्टेयर फसलों को बाढ़ से क्षति पहुंची है.