view all

एनएसजी कमांडो ने लालकिले में बरामद ग्रेनेड हटाया

भारतीय पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने सफाई अभियान के दौरान यह ग्रेनेड बरामद किया था

Bhasha

एनएसजी कमांडो ने लाल किला में एक कुएं की सफाई के दौरान बरामद हथगोले को शुक्रवार को सफलतापूर्वक हटा दिया है. इसके बाद गुरुवार शाम विस्फोटक बरामद होने के बाद फैला भय का माहौल समाप्त हो गया.

भारतीय पुरातत्व विभाग (एएसआई) के अधिकारियों ने सफाई अभियान के दौरान यह ग्रेनेड बरामद किया था. 17वीं शताब्दी की इस इमारत में सैकड़ों पर्यटक आते हैं.


फरवरी में भी मिला था विस्फोटक

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्रेनेड बरामद होने के बाद एएसआई अधिकारियों ने पुलिस और सीआईएसएफ के जवानों को अलर्ट कर दिया था और क्षेत्र की घेराबंदी करके एनएसजी को इसकी सूचना दी गई थी.

उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त जतिन नरवाल ने कहा, ‘एनएसजी के कमांडो ने शुक्रवार को सुरक्षित तरीके से वहां से ग्रेनेड हटा दिया.’

उल्लेखनीय है कि इससे कुछ माह पहले फरवरी में भी इसी प्रकार की एक घटना हुई थी, जब एक कुंए की सफाई के दौरान विस्फोटक और कारतूस बरामद हुए थे.