view all

रेलवे में सुधार के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं: लोहानी

लोहानी ने कहा- पूरी रेलवे व्यवस्था काफी मजबूत है. रेलवे की छवि को लेकर जो धारणा बनी है उसे अच्छी होनी चाहिए

Bhasha

रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष अश्विनी लोहानी ने कहा है कि भारतीय रेलवे सुरक्षा को लेकर बनी अपनी छवि की धारणा में सुधार की दिशा में काम कर रहा है.

मंगलवार को लोहानी साबरमती रेलवे स्टेशन पर चल रहे काम, अहमदाबाद-मुंबई हाई स्पीड रेल परियोजना सहित अन्य विकास कार्यों के निरीक्षण के लिए अहमदाबाद में थे.


रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि पूरी रेल व्यवस्था काफी मजबूत है.

उन्होंने मीडिया को बताया, ‘पूरी रेलवे व्यवस्था और हमारी प्रक्रिया मजबूत है. यदि आप पूरे देश में रेल सुरक्षा रिकॉर्ड को देखें तो 2017-18 में सुरक्षा उल्लंघन के कुल मामलों में कमी आई है.’

लोहानी ने कहा, ‘लेकिन छवि को लेकर बनी धारणा भी अहम है. छवि को लेकर धारणा अच्छी होनी चाहिए. हम कर्मचारियों में जागरूकता की भावना पैदा कर रहे हैं, निरीक्षण किए जा रहे हैं और खामियों का पता लगाकर उन्हें दूर किया जा रहा है. रेलवे की सुधार के लिए हम सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं.’

पिछले कुछ दिनों में एक के बाद एक हुई रेल दुर्घटनाओं से रेलवे की कार्यप्रणाली और सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं. इन दुर्घटनाओं में दर्जनों लोगों की मौत हो गई थी. जबकि, सैकड़ों लोग जख्मी हुए थे.